जनता के द्वार पहुंचकर विधायक ने सुनी समस्याएं

जनता के द्वार पहुंचकर विधायक ने सुनी समस्याएं

जनता के द्वार पहुंचकर विधायक ने सुनी समस्याएं
सवाई माधोपुर 14 जुलाई। बिजली, पानी, सडक व चिकित्सा सहित दैनिक जीवन से जुडी अन्य समस्याओं का घर बैठे निराकरण हो सकें, ताकि आमजन को छोटी- मोटी समस्याओं के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पडे। इसके लिए सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार मंगलवार को सुबह आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम तहत एंडा गांव पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान साथ में मौजूद विभागीय अधिकारियों को आमजन से मिलने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
विधायक द्वारा 13 जुलाई से शुरू किए गए आपका विधायक, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत मंगलवार सुबह 10 बजे एंडा गांव में शिवजी के मंदिर पर जनसुनवाई के साथ की हुई। इसके बाद श्यामपुरा में जानकी नाथ मंदिर पर, चकेरी में हनुमान मंदिर पर, राउमावि कुंडेरा में, मखौली में मस्जिद पर, दोबडा कला में, पीएचसी के सामने सेलू में, गोगोर में, मैनपुरा में, सूरवाल में व करमोदा में पुरानी बडी मस्जिद परिसर में जनसुनवाई की।
इसी प्रकार 14 जुलाई को सांकडा, रघुवंटी, मलारना स्टेशन, पीलवा नदी, मकसूदनपुरा, ऐबरा, बालोली, बिच्छीदौना, मलारना डूंगर व शेषा में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में बिजली निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, पंचायती राज, चिकित्सा, पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

G News Portal G News Portal
39 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.