राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित, जिले में 1638 प्रकरणों का निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित, जिले में 1638 प्रकरणों का निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित, जिले में 1638 प्रकरणों का निस्तारण
सवाई माधोपुर 10 जुलाई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में जिला मुख्यालय एवं अधीनस्थ तालुकाओं पर 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों की आपसी सहमति से निस्तारण हेतु जिले में कुल 16 बैंचों का गठन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला मुख्यालय पर अश्वनी विज, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश, सवाईमाधेापुर) द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सुशील कुमार पाराशर न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सवाई माधोपुर, श्रीमती श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर, महेन्द्र कुमार ढाबी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर, श्रीमती पल्लवी शर्मा न्यायाधीश विशिष्ट न्यायालय अ.जा./अ.ज.जा.(अ.नि.) प्रकरण सवाई माधोपुर, सानुज कुलश्रेष्ठ मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट सवाई माधोपुर, श्रीमती कृष्णा राकेश कांवत अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट सवाई माधोपुर, श्रीमती अंजना अग्रवाल सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट सवाई माधोपुर, हिमांश गर्ग अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट सवाई माधोपुर, उमाशंकर शर्मा अध्यक्ष अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर, अभिभाषक संघ के अन्य पदाधिकारी, अधिवक्ता एवं आमजन उपस्थित थे।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर श्रीमती श्वेता गुप्ता ने बताया कि जिले मे लोक अदालत की भावना से आपसी समझाईश व राजीनामा के माध्यम से प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक वसूली के 237, जनउपयोगी सेवाओं के 112 एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों के 185 समेत कुल 534 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिनमें एक करोड तियालीस लाख तेरह हजार आठ सौ बासठ रूपये की राशि का अवार्ड पारित किया गया। जिले के न्यायालयों में लंबित प्रकरणों मे कुल 1104 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिला मुख्यालय पर एमएसीसी प्रकरणों में कुल 37 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर एक करोड पैतालीस लाख उन्नीस हजार रूपये एवं तालुकाओं पर एमएसीटी प्रकरणों में कुल 15 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर एक करोड ग्यारह लाख चैरासी हजार सात सौ तैरासी रूपये इस प्रकार एमएसीटी के कुल 52 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर कुल दो करोड सत्तावन लाख तीन हजार सात तिरासी रूपये का अवार्ड पारित किया गया।
जिलें में लोक अदालत की भावना से आपसी समझाईश व राजीनामा के माध्यम से कुल 1638 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर कुल आठ करोड पच्चीस लाख उनसठ हजार एक सौ बीस रूपये की राशि के अवार्ड पारित किये गये।
अश्वनी विज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर एवं श्रीमती श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने समस्त न्यायिक अधिकारीगण का धन्यवाद ज्ञापित कर लोक अदालत का समापन किया गया।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.