अवाप्त भूमि का कब्जा एनएचएआई को जल्द से जल्द दिलवायें
सवाईमाधोपुर, 9 जुलाई। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने नई दिल्ली-बडौदा 6 लेन हाइवे भारतमाला परियोजना के निर्माण से जुडे अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण गति, भूमि अवाप्ति, एनएचएआई को अवाप्त भूमि का कब्जा संभलवाने समेत अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर ने एनएचएआई के अधिकारी को निर्देश दिये कि सवाईमाधोपुर, बौंली और चौथ का बरवाडा एसडीएम से समन्वय कर भूमि का कब्जा लेने से बचे हुये कार्य को जल्द पूर्ण करंें। राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना में किसी भी अधिकारी की लापरवाही से किसी भी प्रकार का विलम्ब उचित नहीं है। बैठक में सवाईमाधोपुर एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, गंगापुर सिटी एडीएम नवरतन कोली सम्बंधित एसडीएम भी उपस्थित रहे।