गंगापुर सिटी में अपराधों की संख्या दिन – प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पिछले करीब 6 महीनों से एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं। जैसे महिलाओं के साथ दिनदहाड़े लूट, मोटर साइकिल चोरी, मोबाइल छीनकर भागने जैसी घटनाएं साथ ही इस लॉक डाउन के समय में भी जब सब तरफ पुलिस है तब भी सुने घरों में लगातार चोरियों की घटनाएं सामने आ रही है। इतने समय से ऐसी घटनाएं लगातार जारी है लेकिन अब तक इन घटनाओं पर लगाम कसने में कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
ऐसी ही घटनाओं में शामिल हुयी आज की यह घटना जिसमें गंगापुर सिटी नगर परिषद के वार्ड नम्बर 48 के पार्षद विनोद कुमार गुप्ता के मकान, एच पी गैस एजेंसी के पास, उदेई मोड के बाहर से उनकी बाइक RJ25 SV3316 HF DELUXE लाल कलर की बाइक चोरी हो गईं। पार्षद विनोद ने बताया की उन्होंने 12.30 बजे बाजार से आकर बाइक घर के पास मे रख दी, इसके बाद 1.00 बजे तक बाइक वहा पर ही रखी हुई थी, लेकिन जब 1.30 बजे घर से बाहर निकले तो बाइक नही मिली सभी जगह तलाश की लेकिन बाइक का कोई पता नही चला।
इस तरह से लगातार चोरी, लूट, गोलीकांड और पथराव की घटनाएं देखकर नहीं लगता की गंगापुर सिटी में किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था है या यह शहर किसी सुरक्षित हाथों में है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.