मेडीकल कॉलेज के लिए अब ठींगला में भूमि आवंटित
सवाई माधोपुर 4 जुलाई। जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार द्वारा 340 करोड़ की लागत से बनने वाले सवाई माधोपुर मेडिकल काॅलेज के लिए विधायक स.मा. दानिश अबरार के प्रयासों से ठींगला में 20 एकड भूमि का आवंटन हो गया है। जिससे मेडिकल काॅलेज निर्माण की फिर से आस जगी है।
विधायक सूत्रों के अनुसार जमीन आवंटन को लेकर काफी समय से मेडीकल कॉलेज की फाइल अटकी हुई थी। जमीन आवंटन को लेकर विधायक पिछले काफी समय से प्रयासरत थे। उन्होंने चिकित्सा मंत्री व यूडीएच मंत्री से मिलकर इस समस्या को उनके सामने रखा। इसके बाद गत दिवस स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री शांति धारीवाल ने जमीन आवंटन को हरी झंडी दे दी।
विधायक ने बताया कि संभवतया अगस्त माह तक मेडीकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने सवाई माधोपुर वासियों की तरफ चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का आभार जताया।
यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय पर मेडिकल काॅलेज के लिए सर्व प्रथम आलनपुर में जमीन तलाशी गई। लेकिन कुछ विवादों के बाद नई जगह की तलाश शुरू हो गई। जिसके बाद हाउसिंग बोर्ड स्काउट फील्ड के पीछे सहित कई स्थानों के लिए चर्चाऐं चलती रही। बहरहाल यदि जिला मुख्यालय पर मेडिकल काॅलेज बनता है तो जिले वासियों को जिले में ही जयपुर कोटा जैसी चिकित्सा सुविधाऐं मिल सकेगीं।