अब पूरा थाना सिस्टम से चलेगा,प्रदेश में लॉयन आर्डर ठीक- परसादी लाल मीना

अब पूरा थाना सिस्टम से चलेगा,प्रदेश में लॉयन आर्डर ठीक- परसादी लाल मीना

अब पूरा थाना सिस्टम से चलेगा,प्रदेश में लॉयन आर्डर ठीक- परसादी लाल मीना

उद्योगमंत्री ने नए सदर थाने का फीता काटकर किया लोकार्पण-गंगापुर सिटी
उद्योग एवं उपक्रम विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी परसादी लाल मीना ने शनिवार को नवनिर्मित सदर थाना भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। बाद में नए भवन का अवलोकन किया गया। इस मौके पर उद्योग एवं उपक्रम विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी परसादी लाल मीना ने कहा कि सदर थाना का नया भवन आज से शिफ्ट हो जाएगा। पहले यह थाना किराए के एक छोटा सा भवंन में चल रहा था। जिससे पुलिसकर्मियों को परेशानी उठानी पड़ती थी। अब नया भवन में आने से यहां पूरा थाना अब सिस्टम से चलेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रदेश में लॉयन आर्डर ठीक है। पुलिस कभी भी अपराधी को नहीं छोड़ती है। पुलिस जानबूझ कर किसी को परेशान नहीं करती। अपराधियों को जल्दी पकड़ती है। उन्होंने कहा कि राजकीय सामान्य चिकित्सालय में बिल्डिंग की स्थिति खराब है। सरकार की ओर से जमीन आवंटन का मामला चल रहा है। सामान्य चिकित्सालय के भवन निर्माण की मरम्मत के लिए वजट दिलाया जाएगा। इसके लिए वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करेंगे। गंगापुर में लगेगा उद्योग उद्योग एवं उपक्रम विभाग मंत्री परसादी लाल मीना ने कहा कि गंगापुर सिटी के रीको क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगे साथ ही विकास हो। इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषाणा मार्च तक पूरी की जाएगी।
गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना ने कहा कि सदर थाना शहर के लिए महत्पूर्ण है। उन्होंने कहा कि किराए के भवन में बैठने की व्यवस्था नहीं थी। अब नया भवन में शिफ्ट हो ताने से समस्या हल होगी। उन्होंने गंगापुर में विकास के लिए उद्योग लगने की बात की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने उद्योग मंत्री, विधायक व शहर के गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यबाद ज्ञापित किया।
 इससे पहले एसी सुधीर कुमार चौधरी,गंगापुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा,बामनवास अतिरिक्त पुलिस तेज कुमार पाठक,सदर थाना प्रभारी श्रीकिशन सिंह मीना आदि ने अतिर्थियों का स्वागत किया गया। इस दौरान वजीरपुर थाना प्रभारी भरत सिंह,पूर्व सभापति संगीता बौहरा, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल बहाव,सरपंच पति मुक्तिदिर अहमद पार्षद नमोनारायण मीना, हाऊन पठान,पार्षद कृष्ण कुमार गोयल,कांग्रेस के रामकिशोर कटारिया,सी.एल सैनी,पीपी मोहसीन खांन आदि मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री ने थाना प्रभारी श्रीकिशन मीणा को उसकी कुर्सी पर बैठाया तथा आम जन में विश्वास, अपराधियों में भय के ध्येय को धरातल पर शत प्रतिशत साकार करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के नेतृत्व में जिले में पुलिस ने गत 1 साल में अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय कार्य किया है। कई गैंगों की कमर तोड दी गई है, वर्षों से फरार दुर्दांत अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाया गया है। उन्होंने बताया कि गंगापुर सिटी में स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के कारण मेरा यहांॅं से भावनात्मक लगाव है। यहॉं के विकास के लिये मैं सदैव तत्पर हूंॅ। स्थानीय विधायक क्षेत्र में नये उ़द्योग धंधों की स्थापना के लिये मुझे लगातार फोन करते रहते हैं। जल्द ही रीको क्षेत्र का विस्तार किया जायेगा ताकि यहॉं के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिले।प्रभारी मंत्री ने स्थानीय विधायक रामकेश मीणा की मांग पर आश्वासन दिया कि वे रामकेश जी के साथ मुख्यमंत्री जी से मिलकर अगले बजट में उप जिला अस्पताल के नये भवन के लिये राशि आवंटन का पूरा प्रयास करेंगे।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि यह भवन 2 करोड 63 लाख रूपये की लागत से बना है। उन्होंने प्रभारी मंत्री और विधायक रामकेश मीणा को थाना भवन के मालखाना, रेकार्ड रूम, स्टोर, डोरमेट्री, बैरक, डाइनिंग हाल, लेडिज रूम आदि का अवलोकन करवाया। कार्यक्रम में एसपी हिमांशु शर्मा, एसडीएम अनिल चौधरी, गंगापुर सिटी पुलिस उप अधीक्षक कालूराम मीणा, बामनवास उप अधीक्षक तेजकुमार पाठक, बाटौदा एसएचओ जगदीश भारद्वाज, वजीरपुर एसएचओ भरतसिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

देखे वीडियो
https://youtu.be/WlLAKhJ4tFg
https://youtu.be/tqlNYa7v3Gs

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.