देव सप्तमी के शुभ अवसर पर 12 एवं 13 सितम्बर को भगवान श्री देवनारायण का रात्रि जागरण एवं विशाल मेला….

देव सप्तमी के शुभ अवसर पर 12 एवं 13 सितम्बर को भगवान श्री देवनारायण का रात्रि जागरण एवं विशाल मेला….

देव सप्तमी के शुभ अवसर पर 12 एवं 13 सितम्बर को भगवान श्री देवनारायण का रात्रि जागरण एवं विशाल मेला….
देवसप्तमी पर गुर्जर समाज के विशाल मेले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन…,विभिन्न गांवों से आएंगी पैदल यात्रा।
रविवार शाम को भजन संध्या एवं सोमवार को विशाल मेला एवं गुर्जर समाज की विशाल आम सभा…..

जयपुर रोड़ हिंगोटिया स्थित भगवान देवनारायण के मंदिर पर देवसप्तमी के अवसर पर 12 सितम्बर रविवार को रात्रि जागरण एवं 13 सितम्बर सोमवार को गुर्जर समाज का विशाल मेला आयोजित किया जाएगा।
अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष एवं आयोजन से जुड़े मनोज कुमार गुर्जर कुनकटा ने बताया कि मेले की पूर्व संध्या पर रविवार को रात्रि जागरण में जोधपुरिया के मोहनलाल भोपा एवं पार्टी के द्रारा रात्रि को भगवान का फूल प्रकाश किया जाएगा।और भजन संध्या होंगी जिसमें भगवान देवनारायण के गीतों द्रारा रात्रि जागरण होंगा।
साथ ही रविवार को विभिन्न गांवों से पैदल यात्रा अपना झंडा लेकर आएंगी।मेला समिति के द्रारा पैदल यात्रियों का स्वागत किया जाएगा एवं झंडा पूजन किया।
सोमवार को देवसप्तमी पर देवनारायण मंदिर प्रांगण में मेला एवं विशाल आमसभा आयोजित की जाएगी।जिसमें मंदिर के विकास व समाज सुधार के बारे विचार विमर्श किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंजू गुर्जर,प्रधान गंगापुर सिटी,कृष्णा पोसवाल,प्रधान बौंली एवं हरगोविंद कटारिया पूर्व प्रधान एवं अध्यक्ष आम चौरासी होंगे।
शनिवार को देवनारायण मंदिर कमेटी,मेला कार्यकारणी एवं समाज के पंच पटेलों की तैयारी बैठक आयोजित की गई।जिसमें विशाल आमसभा एवं मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई।
इस दौरान आयोजन से जुड़े मनोज कुनकटा ने बताया कि मेला अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर,मेला उपाध्यक्ष शिवलाल डोई,मेला संयोजक राजाराम चपराना,मेला सहसंयोजक हरस्वरूप बैंसला,अध्यक्ष रामगोपाल गुर्जर रामेश्वर बाबूजी,श्रीफल सरपंच,नत्थू पटेल,रामेश्वर नेताजी,श्रीमोहर आस्ट्रोली,रामकेश छंगा,मोहरसिंह फौजी,रायसिंह फिरासपुर,सुरेश पलासोद,राधामोहन कम्पाउंडर,ज्ञानसिंह खटाना,कांजी तोगड़िया मानपुर,हरिसिंह गावड़ी,बब्बू हिंगोटिया सहित अनेक पंच पटेल मौजूद रहे।

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.