ऑनलाईन/डिजिटल प्लेसमेन्ट ड्राईव 28 से 31 अक्टूबर तक

ऑनलाईन/डिजिटल प्लेसमेन्ट ड्राईव 28 से 31 अक्टूबर तक

ऑनलाईन/डिजिटल प्लेसमेन्ट ड्राईव
28 से 31 अक्टूबर तक
सवाई माधोपुर, 27 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में ऑनलाईन प्लेसमेंट ड्राईव (वर्चुअल) का आयोजन 28 से 31 अक्टूबर तक होगा।जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की कंपनी जीजीने सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड विभिन्न पदों पर लगभग 100 पदों की भर्ती की जाएगी जिसमें योग्यता स्नातक व उम्र अधिकतम 45 वर्ष तथा संबंधित पद हेतु वेतनमान 15000$इन्सेन्टीव रखा गया है। पंजीकृत युवाओं का 2 नवंबर को कम्पनी द्वारा ऑनलाईन साक्षात्कार लिया जायेगा। इच्छुक आवेदक क्यूआर स्कैन कोड को मोबाईल से स्केन कर अपना ऑनलाईन पंजीयन कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फेसबुक पेज www.facebook.com/mccrajsm पर लाईक करें एवं गूगल ड्राईव पर https://forms.gle/miEsQjTRQGpx1jgs8 फॉर्म फिल कर भेजें एवं कार्यालय के व्हाट्सएप नम्बर 7339852946 पर मैसेज भे सकते है।

G News Portal G News Portal
29 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.