संस्था प्रधान संगोष्ठी का आयोजन
सवाई माधोपुर 19 फरवरी। ब्लॉक स्तरीय संस्था प्रधान संगोष्ठी का आजोजन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता एवं एसीबीईओ रामप्रसाद शर्मा व आर पी, इरशाद व लुकमान खान के सानिध्य में हुआ।
संगोष्ठी में महेश सेजवाल सचिव भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सवाई माधोपुर ने सभी संस्था प्रधानों से विद्यार्थियों को स्काउट गाइड गतिविधियों के सफल संचालन का आग्रह करते हुए स्काउट गाइड गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।