पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन – चांदनहोली

पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन – चांदनहोली

पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन चांदनहोली
बामनवास : सरपंच संघ अध्यक्ष पंचायत समिति बामनवास रामखिलाड़ी मीना जी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत चांदनहोली के सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
अशोक जारेड़ा चांदनहोली ने बताया की इस मौके पर सरपंच रामखिलाड़ी मीना ने सभी को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का आह्वान किया , इस मौके पर ,स्कुल ग्राउंड , आंगनबाड़ी, आरो के चारो तरफ, इन्टरलोकिंग रोड के चारो तरफ , राजीव गांधी के चारो तरफ, अम्बेडकर गार्डन के चारो तरफ, हेरिटेज मंदिर के चारो तरफ पौधारोपण किया गया
इस दौरान सहायक सचिव मंयक शर्मा, युवा नेता सर्वेश, रामेश्वर, सुरज्ञान, लक्ष्मण मीना , मुकेश भाई, CL जारेड़ा , राहुल नेता जी, छुट्टन खेडा, पप्पू गार्ड, विजय, शम्भु बैरवा, धर्मसिंह युवा नेता , सचिन खेडा, रामेश्वर खेडा, आदि उपस्थित रहे

G News Portal G News Portal
17 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.