पांचोलास बांध लबालब रवांजना रेलवे स्टेशन सहित आसपास के क्षेत्रों में भरा पानी
सवाई माधोपुर। रवांजना डूंगर। रवांजना स्टेशन पुलिया पर 16 फिट पानी बह निकला। आज ग्राम पंचायत क्षेत्र रवाँजना चौड व डूगँर क्षेत्र मे आई भारी मुसलाधार बारिस से कंई घंटो के लिऐ सवाई माधोपुर कोटा मेगा हाईवे से रेलवे स्टेशन, पुलिस थाना रवाँजना डूगँर, फलोदी रोड करीब 6/7घंटो के लिऐ रहा बाधित। ग्राम विकास सेवा समिति के अध्यक्ष बनवारी सिहं अवाना ने बताया की आज सुबह 4/30/ बजे से चालु हुई भारी बरसात से आस पास के गाँवो मे नदी नाला ऊफान पर आ गए। जिसे ईलाके मे कंई गरीबो के कच्चे मकानो मे पानी भर गया। नोमणया, अवाना मार्ग करीब 11 घंटा बंद रहा। जिससे पुरी तरह आवाजाई बंद रही। सोपुरा गाँव पुरी तरह जलमग्न हो गया। बंजारा, भाडं समाज के घर तंबू बह गये जिसको चाचा अजित सांई ने अपनी जान जोखिमं मे डालकर बचाया। रवांजना पंचायत प्रशासन व जिला प्रशाशन से मदद की मागं की गंई है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.