पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच केम्पेन विधिक चेतना समिति की बैठक आयोजित

पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच केम्पेन विधिक चेतना समिति की बैठक आयोजित

पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच केम्पेन
विधिक चेतना समिति की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर 28 सितम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता की अध्यक्षता में जिला विधिक चेतना समिति की बैठक एडीआर सेन्टर जिला न्यायालय परिसर में आयोजित की गयी। बैठक में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच केम्पेन के कार्यक्रम 02 अक्टूबर से 14 नंवबर 2021 के सफल आयोजन के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकारों द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच केम्पेन एवं विधिक सेवा सप्ताह हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आमजन को विधिक जानकारियों सहित, नाल्सा व राल्सा द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जावेगी। कैम्पेन के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विद्यार्थियों को कर्तव्यों एवं मानवाधिकारों के बारे में जागरूक करने, पौधरोपण, स्वैच्छिक स्वच्छता एवं सफाई श्रमदान आदि के आयोजन सहित राजकीय विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने संबंधी निर्णय लिये गये।
बैठक में जिला विधिक चेतना समिति के सदस्य कालूराम मीणा परिवीक्षा अधिकारी समाज कल्याण विभाग, बृजेश सामरिया सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क, उमांशकर शर्मा बार अध्यक्ष, नंदकिशौर बैरवा अधिवक्ता, विमलेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.