शिविर में मौके पर स्वीकृत हुई पैंशन
सामलाती भूमि का हुआ बंटवारा
सवाई माधोपुर, 17 नवंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत शेषा में आयेाजित शिविर में जन्नत बानों को मौके पर ही विधवा पेंशन स्वीकृत की गई तथा इसी प्रकार ग्राम पंचायत शेषा के खातेदार जलीस पुत्र रहमुद्दीन व गुलेश पुत्र रहमुद्दीन निवासी रसूलपुरा को सामलाती भूमि का आपसी सहमति से बटवारा करवाया गया।
अभियान में ग्राम पंचायत शेषा के रूकमकेश मीना एवं अनोखी देवी निवासी पीलवा नदी को शिविर में मौके पर ही रोडवेज यात्री पास जारी किये गये तथा सराउद्दीन पुत्र हबीब खां निवासी भारजा गद्दी अपने स्कूल व मकानों का पट्टा जारी करवाया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत शेषा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में तब्बुसम खान का दिव्यांग आस्था कार्ड मौके पर ही बनाया गया। लाभार्थी प्रमाण पत्र प्राप्त कर खुश नजर आए तथा शिविरों के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।