रेल परियोजना से प्रभावित लोगों ने सौंपा ज्ञापन

रेल परियोजना से प्रभावित लोगों ने सौंपा ज्ञापन

रेल परियोजना से प्रभावित लोगों ने सौंपा ज्ञापन
बामनवास
दौसा गंगापुर सिटी रेल लाईन परियोजना में बनने वाले आर.ओ.बी. 24 के निर्माण से प्रभावित होने पिपलाई के समस्त भूमि स्वामी तथा हितधारकों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री, राज्यपाल और केन्द्रीय रेलमंत्री के नाम आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा है।
शिक्षक नेता जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिये गये ज्ञापन में बताया है कि नई रेल लाईन परियोजना में आर. ओ. बी. 24 निर्माण हेतु भूमि अवाप्ति के लिए भूमि अर्जन, पुर्नवासन और पुनव्र्यवस्थापन मे उचित प्रतिकार और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही हैं। इसके तहत सभी भूमिस्वामी तथा हितधारको को उपजिला कलेक्टर बामनवास की तरफ से नोटिस प्राप्त हुआ हैं।
उन्होने ज्ञापन में दौसा – गंगापुर सिटी नवीन रेल परियोजना मे आर. ओ. बी 24 निर्माण हेतु पिपलाई में अवाप्त की जाने वाली भूमि का बाजार भाव की दर से 4 गुना मुआवजा प्रदान करने, भूमि अवाप्ति की वजह से भूमि स्वामी तथा हितधारको के मकान ध्वस्त होने तथा अन्य संरचनाओ के नष्ट होने का मुआवजा बाजार भाव से 2 गुना मुआवजा प्रदान करने, भूमि स्वामी तथा हितधारको अन्य स्थान पर जमीन खरीदने पर स्टाम्प शुल्क से मक्त करने, भूमि अवाप्ति से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित भूमि स्वामी तथा हितधारको को प्राथमिकता से रोजगार नियोजित करने, भूमि अवाप्ति से पानी के लिए बिछाई गई भूमिगत पाइप लाईन का बाजार भाव से मुआवजा प्रदान करने, भूमि अवाप्ति से भूमिहीन होने वाले भूमि स्वामी तथा हितधारको को मकान के लिए आवासीय जमीन उपलब्ध करवाने, घनी आबादी वाली जमीन के मुआवजे के लिए जिला कलक्टर से सभी प्रकरणो का परीक्षण करवाकर और समुचित निर्णय कर रेल विभाग दिल्ली को भेजने तथा दौसा – गंगापुर सिटी नवीन रेल लाईन के लिए किसी भी प्रकार की सूचना समय पर पहुंचायी जाए जिससे भूमि स्वामी और हितधारको को सोच विचार कर निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय मिल सके आदि मांग की गई है।
इस अवसर पर युवा नेता गणेश मीना, गंगासहाय गुर्जर, रामदयाल वैष्णव, रमेश चन्द सोनी और रामदयाल रैगर आदि कई भूमि स्वामी तथा हितधार उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
25 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.