बीच सड़क पर कचरा फेंकने लगे लोग  – गंगापुर सिटी

बीच सड़क पर कचरा फेंकने लगे लोग – गंगापुर सिटी

लोगों का कहना है की हम घर या दुकान का कचरा फेंके तो कहाँ ?
कचरा लेने वाली गाडी का पता नहीं चलता की गाडी आती है या नहीं, आती है तो कब आती है, क्यूंकि अब तो उस गाडी में गाना भी नहीं बजता, कभी गाडी दिख भी जाये तो आवाज लगाने पर भी नहीं रुकते, इतनी तेजी में रहते हैं जैसे कहीं पहुँचने की जल्दी हो। क्या हम घर से बाहर दिनभर बैठ कर कचरे वाली गाडी का इंतज़ार करें ? कचरा नाले में फेंके तो नाला जाम होता है फिर करें तो क्या करें।
वहीं दुकानदार भी यही कहते हैं की नगर परिषद ने डस्टबिन रखे नहीं हैं ऐसे में ज्यादातर कचरा सड़क पर ही डालना पड़ता है जो बाद में नाले में जाता है और नाले जाम होते हैं, एक तरफ नाले की सफाई होती रहती है और दूसरी तरफ कचरे के निस्तारण की कोई सही व्यवस्था नहीं होने से बार बार नाले भरते रहते हैं। बस यही चलता रहता है गंगापुर में।

नगर परिषद से अनुरोध है की शहर में निश्चित दूरियों पर बड़े बड़े डस्टबिन लगवाएं और साथ ही कचरे की गाड़ियों का संचालन सुचारु करें तथा इनकी मॉनिटरिंग भी करवाते रहे। शहर में सफाई व्यवस्था के लिए टीम गठित करें और उसका हेल्पलाइन नंबर प्रसारित करें।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.