गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पौधे लगाए बाटोदा
बाटोदा कस्बे में थाने से सैनी मोहल्ला सवाई माधोपुर रोड पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रिटायरमेंट सब इंस्पेक्टर रामदेव जेलिया ने स्वर्गीय पिता नानकराम की स्मृति में हर घर के आगे मीठी बदाम और छायादार पौधे लगवाए पौधे लगवाने के साथ पौधों की सुरक्षा के लिए टी गार्ड बनवा कर लगवाए सवाई माधोपुर रोड के अलावा बैरवा बस्ती बालाजी मंदिर के पास राजीव गांधी सेवा केंद्र के पास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सामने पौधे लगाकर लोगों से कहा कि हर इंसान को अपने जीवन में हर साल एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण शुद्ध रहे और लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके पेड़ पौधों के कारण हमें होने वाली कई परेशानी उत्पन्न होती है उनसे बचाव होता रहे इस अवसर कई लोगों उपस्थित थे।
https://youtu.be/H4k96swqYhY
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.