खेल को खेल की भावना से खेले-गंगापुर सिटी
चूली की बगीची क्रिकेट क्लव की और से रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान 6 टीम भाग ले रही है।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन अब्बासी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी जमील ने बल्ले से गेद को शॉट मारकर किया गया।गेंद रिटायर्ड टीटी सरफुद्दीन ने फेंकी। और हाजी जमील ने बेटिंग की।इससे पहले उद्घाटन समारोह में हाजी जमील खां ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेले। खेल में जब दो टीम खेलती है तो एक ही जीत पाती है। हारने के बाद खिलाडिय़ों को हताश नहीं होना चाहिए। पूर्व टीटी सरफुददीन खांन ने कहा कि खेल एक व्यायाम की तरह है। इससे रोज खेलने से शरीर में तदूस्ती रहती है। खेल में हारजीत होती रहती है। लेकिन खिलाडिय़ों को अच्छा खेल का प्रदर्शन दिखाना चाहिए।इस दौरान पहला मैच बीसीसी सिंह व बीसीसी टाईगर के मध्य हुआ। इसमें बीसीसी टाईगर 5 विकेट से जीत हासिल की।