बांधो पर आम जन की सुरक्षा के लिए तैनात किये पुलिसकर्मी
शिवाड़ 7 अगस्त। बनास नदी, ढील बांध पर पानी के बहाव के चलते प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था नही होने के कारण शिवाड पुर्व सरपंच व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेमप्रकाश शर्मा ने नाराजगी जाहिर करते हुऐ तहसीलदार सुरेशनारायण बैरवा से सुरक्षाकर्मी तैनात करने की मांग की।
जिस पर तहसीलदार ने बनास नदी रपटे व ढील बांध पर पुलिसकर्मी तैनात करने एवं सुरक्षा के इंतजाम की बात कही। कस्बे सहित क्षैत्र मे शुक्रवार को बारिश नही होने से क्षैत्रवासियो ने राहत की सांस ली। वही पशु अपने घरो से बाहर निकले। एक सप्ताह से लगातार जारी बारिश से क्षैत्र मे बाढ के हालात के चलते लोगो का जनजीवन अस्तव्यस्त होने के साथ पशु पक्षी अपने ठिकानो पर दुबके रहे। शुक्रवार को बारिश नही होने से सभी ने राहत की सांस ली।
हालांकि कस्बे सहित क्षैत्र मे नदी नालो जलाशयो मे पानी की आवक जारी रहने से ढील बांध व तालाबो मे चादर जारी है। वही नदी नालो मे पानी का बहाव जारी है। जिसके चलते अभी तक मार्ग बन्द पड़े है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.