नगर परिषद सवाई माधोपुर में तैयारी केैम्प 15 सितंबर से

नगर परिषद सवाई माधोपुर में तैयारी केैम्प 15 सितंबर से

नगर परिषद सवाई माधोपुर में तैयारी केैम्प 15 सितंबर से
सवाई माधोपुर, 14 सितंबर। प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के पट्टे सहित अन्य प्रकरणों के निस्तारण के लिए तैयारी (प्रीपेरेटरी) केम्पों का आयोजन 15 से 25 सितंबर तक होगा।
नगर परिषद आयुकत कपिल शर्मा ने बताया कि तैयारी केम्प में कृषि भूमि नियमन के तहत पट्टे, कॉलोनियों में 90ए, 90बी, के तहत पट्टे प्राप्त करने के आवेदन, पुरानी सघन आबादी में 69 ए के तहत पट्टे, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत पट्टे, परिषद द्वारा विक्रय भूखण्डों का लीज होल्ड राईट्स पर पट्टा, फ्री होल्ड पट्टे, अभियान के बनाये जाने के आवेदन पत्र तैयार करवाने, दस्तावेज आदि जानकारी सहित अन्य कार्य जैसे नगरीय विकास कर जजमा करीाना, खांचा कृषि भूमि नियमन, मानचित्र अनुमोदन, हस्तांतरण, भू उपयोग परिवर्तनआदि के कार्य के लिए प्रीपरेटरी शिविरों में आवेदन तैयार किए जाएंगे।
नगर परिषद आयुक्त कपिल शर्मा ने बताया कि वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 59, 60 के लिए प्रीपरेटरी शिविर 15 सितंबर को साहूनगर स्कूल में, वार्ड संख्या 8, 9, 10, 11, 55, 56, 57, 58 के लिए शिविर 17 सितंबर को नगर परिषद मानटाउन में, वार्ड संख्या 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 के लिए राप्रावि बंबोरी पानी की टंकी के पास, वार्ड संख्या 48, 49, 50, 51, 52, 53, 54 के लिए शिविर 21 सितंबर को आदर्श स्कूल रेलवे कॉलोनी में, वार्ड संख्या 23, 24, 25, 26, 27, 28 के लिए शिविर 22 सितंबर को अम्बेडकर भवन शहर में, वार्ड संख्या 29, 30, 31, 32, 33, 34 के लिए 23 सितंबर को पुरानी निजामत शहर में, वार्ड संख्या 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44 के लिए शिविर 24 सितंबर को नगर परिषद कार्यालय शहर में तथा वार्ड संख्या 19,20,21,22,45,46 एवं 47 के लिए 25 सितंबर को पशु चिकित्सालय आलनपुर में तैयारी शिविर का आयोजन होगा।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.