जिनेंद्र भगवान भगवान के शोभायात्रा के लिए किया भव्य स्वर्णिम रथ भेंट
गंगापुर सिटी 17 जनवरी
जिनेंद्र भगवान की शोभा यात्रा के लिए आज आज दिगंबर जैन समाज भरतपुर के धर्मश्रेष्ठी श्री स्वरूप जी किशोर जी जैन नृपत्या भरतपुर वालों ने भव्य स्वर्णिम रथ दिगंबर जैन मंदिर गंगापुर सिटी के लिए भेंट किया। सहारनपुर के प्रसिद्ध कारीगरों ने सागवान की लकड़ी से लगातार एक वर्ष मेहनत कर इस स्वर्णिम रथ का निर्माण किया ।दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष चंद जैन पांड्या एवं महामंत्री नरेंद्र गंगवाल ने बताया कि 6 फुट चौड़े 8 फुट लंबे12फुट ऊंचे दो बैलों के द्वारा चलने वाले इस भव्य स्वर्णिम रथ को लेकर आज सहारनपुर के कारीगर एवं एवं रथ के भेंट कर्ता श्री स्वरूप चंद किशोर कुमार जैन नृपत्या परिवार यहां दिगंबर जैन मंदिर नसियां जी में पहुंचे तो उनका दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष चंद जैन पांड्या नरेंद्र गंगवाल महामंत्री अरिहंत जैन बोहरा नरेंद्र जैन नृपत्या निर्मल पांड्या विमलजैन गोधा रमेश जैन सोनी सुमेर जैन प्रवीण गंगवाल मनोज शाह दीपक गंगवाल सौरभ गंगवाल गौरव गंगवाल आलोक जैन सुनील जैन डॉ प्रकाश चंद्र सेठी सहित दर्जनों जैन बंधुओं ने साफा ,वाले व 21किलो फूलों की माला पहना कर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर स्वर्णिम रथ को देखने के लिए लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.