श्रम संषोधन विधेयक विषय पर जन चेतना कार्यक्रम आयोजित

श्रम संषोधन विधेयक विषय पर जन चेतना कार्यक्रम आयोजित

श्रम संषोधन विधेयक विषय पर जन चेतना कार्यक्रम आयोजित
सवाई माधोपुर 7 जनवरी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सवाई माधोपुर द्वारा श्रम विभाग सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय के मिर्जा मौहल्ला में स्थित शर्मा बन्धु बीड़ी कारखाना प्रांगण में श्रम संषोधन कानून विषय पर जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बीडी कारखानों में काम करने वाले बीडी कामगार व हैण्डलूम में काम करने वाले श्रमिको उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगण व श्रमिकों का आभार व्यक्त करते हुए ब्यूरो के प्रभारी नेमी चन्द मीना ने बताया कि श्रमिकों को सरकार द्वारा बनाये गये श्रम संषोधन विधेयक के कानून एवं नियमों की जानकारी का होना जरूरी है। इसलिए उपस्थित सभी श्रमिकगण इसका लाभ अवष्य लेकर कानूनों का लाभ उठायें। साथ ही मीना द्वारा कोविड-19 की गाइड लाइनों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम उपस्थित सभी को कोविड-19 से सावधानी बरतने की शपथ भी दिलवायी गई।
संगोष्ठी में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए श्रम विभाग के प्रषासनिक अधिकारी रमेषचन्द शर्मा ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में संचालित श्रमिक सहायता योजना जैसे शुभ शक्तियोजना, साईकिल योजना, सिलिकोषिष्य योजना, प्रधानमंत्री पेंषन योजना, टूलकिट एवं औजार सहायता योजना, सुलभ आवास योजना इत्यादि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी साथ ही ठेका श्रमिक अधिनियम 1970, बाल श्रमिक अधिनियम 1986, बंधक श्रमिक अधिनियम 1976, वेतन भुगतान अधिनियम1936 औद्योगिक विवाद अधिनियम 1923 एवं बीडी एवं सिगार अधिनियम 1969 के नियमों के बारे में श्रमिकगणों को विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में श्रम विभाग के संदीप शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिला व पुरूष श्रमिकों को जीवन बीमा योजना, प्रसूति सहायता एवं छात्रवृति योजनाओं पर जानकारी देकर लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में बीडी श्रमिक औषधालय के प्रभारी वैद्य कमलेष कुमार शर्मा ने बीडी श्रमिकों के स्वास्थ्य से संबंधित चर्चा करते हुए औषद्यालय से निःषुल्क मिलने वाली दवाइयों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही शर्मा बन्धु बीडी कारखाना के प्रबन्धक कान्तीप्रसाद ने बीडी कारखाना में काम करने वाले बीडी श्रमिकों को कारखाना के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे विस्तार से बताया। मिर्जा मौहल्ला के सामाजिक कार्यकर्ता इकबाल खांन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कार्यक्रम को श्रमिकों के लिए उपयोगी बताया गया।
ब्यूरो द्वारा कार्यक्रम के अन्त में श्रमिक संषोधन विधेयक विषय पर मौखिक प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिला एवं पुरूष श्रमिको ने बढ-चढकर हिस्सा लेते हुए प्रष्नों का जवाब दिया प्र्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को ब्यूरो की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

G News Portal G News Portal
23 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.