Rail News: कोटा-सवाईमाधोपुर रेलखंड स्थित घाट का बराना स्टेशन के पास रविवार को रेल पटरी अचानक टूट गई। हालांकि, समय रहते इस घटना का पता चल जाने के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
सुबह करीब 6 बजे ड्यूटी पर मौजूद चाबी वाले कर्मचारी बत्तीलाल ने पटरी में एक फैक्चर देखा और तुरंत अपने सुपरवाइजरों को सूचित किया। इसके बाद उन्होंने पटरी की सुरक्षा के उपाय किए और ट्रेनों को धीमी गति से निकाला गया। बाद में टूटी पटरी को बदलने के लिए रेल यातायात को रोक दिया गया। सुबह करीब 11 बजे रेल यातायात सामान्य हो सका।
जनशताब्दी ट्रेन सहित कई ट्रेनें गुजरीं
इस घटना के बाद जनशताब्दी ट्रेन सहित कई अन्य ट्रेनें भी इस स्थान से गुजरीं। हालांकि, कम गति के कारण कोई दुर्घटना नहीं हुई। अधिकारियों का कहना है कि अगर यह फैक्चर समय पर नहीं देखा गया होता तो तेज रफ्तार से गुजरने वाली ट्रेन पटरी से उतर सकती थी और एक बड़ा हादसा हो सकता था।
पटरी के गेप का कोना टूटा
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटरी का गेप का कोना टूटने के कारण यह घटना हुई है। इस जगह नट बोल्ट कसने के लिए पटरी में एक छेद भी था और इसी छेद के पास से पटरी टूट गई। ऐसा माना जा रहा है कि इस छेद के कारण पटरी कमजोर हो गई थी।
सर्दी में पटरी टूटने के मामले
सर्दी के मौसम में पटरी टूटने के मामले आम तौर पर देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार यह घटना सर्दी के कारण नहीं हुई है।
मुख्य बिंदु:
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.