राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न डीएफओ से की समस्याओं के समाधान के लिए वार्ता

राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न डीएफओ से की समस्याओं के समाधान के लिए वार्ता

राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न
डीएफओ से की समस्याओं के समाधान के लिए वार्ता
सवाई माधोपुर 9 सितम्बर। राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन की अध्यक्षता में सामाजिक वानिकी नर्सरी वन विभाग आलनपुर में वन श्रमिक संघ की बैठक राज्य एवं जिला स्तर की विभिन्न समस्याओं एवं निर्वाचन को लेकर संपन्न हुई।
प्रदेशाध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों को अपने उद्बोधन में वर्क चार्ज कर्मचारियों को वनरक्षक पद पर पदोन्नति देने की मांग पर विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार, मंत्री एवं विभागीय उच्चाधिकारियों से वार्ता कर कई वर्षों से लंबित समस्या का समाधान करने का पुरजोर प्रयास करूंगा।
संघ के पदाधिकारियों ने डीएफओ महेन्द्र कुमार शर्मा से वार्ता कर सामाजिक वानिकी एवं रणथंभौर बाघ परियोजना के कर्मचारियों के मांग पत्र की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की। वन मंडल सवाई माधोपुर के रामकिशन मीणा एवं श्यामलाल जागा सहायक वनपाल के निलंबन को शीघ्र निस्तारित कर बहाल करने, वन मंडल एस.एफ. सवाई माधोपुर के वर्कचार्ज कर्मचारियों को जो बीट गार्ड का चार्ज दिया हुआ है उसे हटाने, प्रत्येक माह स्टाफ को वेतन पे स्लिप उपलब्ध करवाने, वेतन वृद्धि के आदेश की प्रति कर्मचारियों को उपलब्ध करवाने डिवीजन स्तर पर ही कर्मचारियों का स्थानांतरण करने तथा नाके, रेंज स्तर पर स्थानांतरण नहीं करने, वर्कशॉप कर्मचारियों से 8 घंटे ड्यूटी लेने व ज्यादा समय उपरांत नियमानुसार भत्ता देने, कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से 6 माह पूर्व ही पेंशन प्रकरण इत्यादि बकाया संपूर्ण कार्य पूर्ण करवा कर कुलक भिजवाने, कर्मचारियों के नाम व पिता का नाम मय जन्म तिथि सेवा पुस्तिका के अनुसार आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक का मिलान कर दुरस्त करने, प्रकाश माली वृक्ष पालक के प्रकरण का निस्तारण करने, कर्मचारियों के सीपीएफ, जीपीएफ एवं एसआई के नंबर प्रविष्टियां दुरस्त एवं आवंटित कराने, बाघ परियोजना में कार्यरत बीट गार्ड को पेट्रोल दिलाने, रेस्क्यू टीम को सरकारी वाहन उपलब्ध करवाने, बाघ परियोजना में हार्ड ड्यूटी एलाउंस बढ़ाने एवं मेस अलाउंस लागू करने की मांग की।
प्रदेशाध्यक्ष का संयुक्त महासंघ के पूर्व जिला अध्यक्ष लड्डू लाल लोधा, जिलामंत्री हनुमान सिंह नरूका, जिला संरक्षक हरिशंकर गुर्जर, अशोक पाठक एवं जिला उपाध्यक्ष शंकर लाल सैनी का वन श्रमिक संघ के पदाधिकारियों द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके उपरांत हुऐ चुनाव में राजस्थान वन विभाग श्रमिक संघ वन मंडल अध्यक्ष बत्ती लाल मीणा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। राजस्थान वन विभाग श्रमिक संघ वन मंडल बाघ परियोजना सवाई माधोपुर शंकर लाल चैधरी को अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। वन विभाग श्रमिक संघ के महामंत्री अर्जुन सिंह चाहर, जिला सभाध्यक्ष पद पर रमेशचंद शर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली वन विभाग श्रमिक संघ बाघ परियोजना वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाल किशन सैनी, महामंत्री सामाजिक वानिकी राम अवतार शर्मा को सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गए। एवं वन मंडल रणथंभौर बाघ परियोजना सामाजिक वानिकी डिवीजन के संरक्षक पद पर भंवर लाल सैनी को सर्वसम्मति से चुना गया। वन अधीनस्थ महासंघ के जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, राजेश शर्मा, बद्री मीणा किशन लाल मीणा, रामजीलाल गुर्जर, हीरालाल प्रजापत, सागर मल मीणा शिवसिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.