डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा
सवाई माधोपुर 13 अप्रैल 2021
राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा आज सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर रहे ।जहां पर उन्होंने आलनपुर स्थित राधा कृष्ण गौशाला में शिरकत करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से वार्ता की । तथा संगठन की वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को भी सुना । इस दौरान प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया । प्रेसवार्ता के दौरान डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा पत्रकारों से रूबरू हुए । इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। सरकार एवं उनके आला अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। जनता का कोई धणी धोरी नहीं है ।कई स्थानों पर पीड़ित अपनी गुहार लेकर सरकार के दरवाजे ढोक थक हार चुके हैं ।लेकिन सरकार असंवेदनशील बनी हुई है ।विकास के मामले में सरकार पूरी तरह से पिछड़ गई है ।पेयजल आदि बड़ी विकास योजनाओं को सरकार पूर्ण करवाने में गंभीरता नहीं दिखा रही है। ऐसे में यही हालात रहे तो एक बार फिर से बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने को विवश होंगे ।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.