निधि समर्पण के तहत निकाली राम रथ शोभायात्रा खंडार

निधि समर्पण के तहत निकाली राम रथ शोभायात्रा खंडार

निधि समर्पण के तहत निकाली राम रथ शोभायात्रा
खंडार 7 फरवरी। उपखंड मुख्यालय पर राम भक्तों ने निधि समर्पण के तहत राम की रथ शोभायात्रा का आयोजन किया।
जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान के निमित्त जनजागरण हेतु श्रीराम रथ से खण्डार खंड के गांव गांव में संदेश हेतु रथ यात्रा का आयोजन किया गया। श्री108 बालकदास महाराज सुंडा गोशाला और सेवकदास ने समाज के सभी वर्गो से तीर्थ क्षेत्र के लिए घर घर आने वाले रामभक्तो को समर्पण निधि देने का आव्हान किया गया।
श्रीरामरथ जनजागरण यात्रा के संयोजक दिनेश तिलकर ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में खण्डार के पदाधिकारी, हिंदू समाज के माता पुरुष और आसपास के क्षेत्र के रामभक्त बड़ी संख्या में नाचते गाते हुए शामिल हुए। श्रीराम रथ खण्डार से बहरावंडा कलां, करेरा होते हुए बालेर पहंूचेगा और समापन होगा। श्रीरामरथ के प्रमुख गांवो इस शुभकार्य दोरान प्रत्येक जगह जगह पुष्पवर्षा, जयघोष, रामधूनी से स्वागत किया गया।

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.