प्रो एक्टिव होकर कार्य करें राजस्व अधिकारी, लंबित प्रकरणों का करें समय पर निस्तारणः कलेक्टर

प्रो एक्टिव होकर कार्य करें राजस्व अधिकारी, लंबित प्रकरणों का करें समय पर निस्तारणः कलेक्टर

प्रो एक्टिव होकर कार्य करें राजस्व अधिकारी, लंबित प्रकरणों का करें समय
पर निस्तारणः कलेक्टर
राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 19 मार्च। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को आमजन की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई स्थानीय स्तर पर तत्परता से जीरों पैंडेन्सी के लक्ष्य के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी प्रो एक्टिव होकर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें, जिससे आमजन को परेशानी नहीं हो।
कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे साप्ताहिक आधार पर कार्यों की समीक्षा करें और जो कार्मिक अपने कार्य में कोताही बरत रहा है उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें।
मिशन मोड में कार्य करें अधिकारीः कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने राजस्व अधिकारियों को समर्पित होकर मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमाज्ञान के लम्बित मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए तथा गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार देने के संबंध में बकाया प्रकरणों की समीक्षा करते हुए मिशन मोड में निस्तारण करने के निर्देश दिए। नामांतरण/म्यूटेशन के 446 प्रकरण पैंडिंग होने पर बौंली तहसीलदार को नोटिस देने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे निर्धारित 27 बिन्दुओं के आधार पर अपने क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की लगातार समीक्षा कर तथा अपने कार्मिकों की बैठक लेकर प्रगति को जांचे। जिला कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन मुकदमों का निस्तारण समय पर करने की बात कही। उन्होंने रेवेन्यू केसेज की अधिक पैंडंेन्सी पर नाराजगी जताते हुए पैंडेन्सी समाप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रकार की राजस्व आय एवं वसूली लक्ष्य अनुसार पूर्ण की जावें। उन्होंने एल.आर.एक्ट एवं एम.ए.सी.टी. के प्रकरणों के भी त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने खातेदारी के मामलों में रेकार्ड एवं मौके की जांच कर सभी विवाद रहित मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि विचाराधीन राजस्व मुकदमों के त्वरित एवं नियमानुसार निस्तारण के प्रयास किये जायें ताकि आमजन को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने सभी प्रकार की बकाया राजस्व वसूली के लिए मिशन मोड में प्रयास करने एवं शत-प्रतिशत वसूली किये जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में पंजीयन कार्य लक्ष्य के अनुसार करने के निर्देश दिए। बैठक में म्यूटेशन, जमाबंदी, सीमाज्ञान, प्राथमिक जांच, तहसीलदार लेवल की जांच, सेग्रिगेशन, कम्प्यूटर में म्यूटेशन फीडिंग और मॉडल रिकॉर्ड रूम के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कार्याे को पूर्ण करने के निर्देश दिए। म्यूटेशन के जिले में 1734 प्रकरण पैंडिंग है, इन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिए। प्राथमिक जांच, तरतीम आदि के प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश भी दिए गए। खातेदारी के अधिकार के संबंध में समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले में अब तक 2472 प्रकरणों में से 414 का निस्तारण किया गया, शेष का भी शीघ्र निस्तारण करें। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक पात्र लोगों को मोबिलाइज करें। इस कार्य में पटवारी, ग्रामसेवक, शिक्षक, बीएलओ, ग्राम स्तरीय समितियों तथा जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर वैक्सीनेशन करवाएं। इसी प्रकार कोरोना एडवाईजरी की पालना, नो मास्क-नो एंट्री के संबंध में जागरूक करने के साथ कार्रवाई भी करें। बैठक में एडीएम सवाई माधोपुर डॉ सूरज सिंह नेगी, एडीएम गंगापुर नवरतन कोली, सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.