लगातार बारिश से नदी नालों में आया उफान
शिवाड़ 3 अगस्त। कस्बे सहित क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नालांे मे उफान आ गया है। जिसके चलते जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर व चैथ का बरवाडा तहसील का क्षैत्रीय पाॅच ग्राम पंचायतो का सीधा सम्पर्क कट चुका है। वहीं 16 फीट भराव क्षमता वाले ढील बांध पर करीब 2 फीट की चादर चल रही है।
क्षैत्र मे लगातार हो रही बारिश से ग्राम पंचायत महापुरा, शिवाड ईसरदा कॅवरपुरा नटवाडा जलाशयो मे चादर चलने से चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। जिससे ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। खेत जलमग्न हो गये। किसानो की हजारों बीघा फसलें पानी मे डूब गई। कई कच्चे पक्के मकान ढह गये। जिससे लोगो के सामने खाने पीने के सामानो के साथ पशुचारे का भी संकट आ गया। कस्बे के बडा तालाब छोटा तालाब भरने से चादर चलने के साथ ही लोगो को छोटे तालाब की पाल टूटने का डर सताने लगा है।
ग्रामीणो की सुचना पर तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा, सरपंच पति वार्ड पंच दुर्गालाल निराला, सचिव प्रशान्त बैरवा तालाब पर पहुॅचकर मोका देखकर छोटे तालाब ओगाल व कच्ची दीवार को तोडकर पानी निकासी की व्यवस्था कर अभी तालाब को टुटने से बचा लिया। है। चार दिनो से लगातार बारिश से ग्रामीण क्षेत्र मे कई गाॅव टापु बन गये है।
टापुर ढील बांध 16 फीट भराव क्षमता वाला लबालब होने के साथ ही करीबन 2 फीट की चादर चल रही है। जिसके कारण देखने वाले पिकनिक मनाने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।