दिव्यांग रूप सिंह का बना रोडवेज का स्मार्ट प्रमाण पत्र

दिव्यांग रूप सिंह का बना रोडवेज का स्मार्ट प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री जी हैं हमारा सबसे बडा सहारा
दिव्यांग रूप सिंह का बना रोडवेज का स्मार्ट प्रमाण पत्र
सवाईमाधोपुर, 10 नवम्बर। हमारे जैसे लोगों के लिये तो सीएम साहब ही सबसे बडा सहारा है। पेंशन, रोडवेज स्मार्ट कार्ड, स्वरोगजार के लिये लोन, सहायता समेत सब कुछ दिव्यांगों को राजस्थान में उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह बात दिव्यांग रूपसिंह ने गंगापुर सिटी की खूंटला सलोना ग्राम पंचायत में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगे कैम्प में अपना काम होने के बाद कही।
दिव्यांग प्रार्थी रूपसिंह पुत्र बलवीर गुर्जर निवासी सहजपुरा के लिये कैम्प बडा सहारा सिद्ध हुआ है। रूपसिंह काफी समय से रोडवेज का स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए चक्कर काट रहा था। वह रोडवेज के हिण्डौन और सवाई माधोपुर डिपो कार्यालयों में भी जा चुका था लेकिन तकनीकि खामी बताकर कार्ड नहीं बनाया गया। प्रशासन गांवों के संग अभियान में सभी के वाजिब काम हो रहे हैं, यह बात वह कई दिनों से अखबार में पढ रहा था और इसी से प्रेरित होकर पूरी उम्मीद के साथ वह बुधवार को शिविर में पहुंच गया तथा एसडीएम को परिवाद सौंपा।
एसडीएम ने कैम्प में उपस्थित रोडवेज के कार्मिक से जॉंच करवायी तथा इसके आधार पर निर्देश दिये कि रोडवेज का कार्मिक ही प्रार्थी का आवेदन पत्र भरवायें तथा तत्काल स्मार्ट कार्ड जारी करें। आवेदन भरने के 10 मिनट के भीतर ही रोडवेज का स्मार्ट कार्ड जारी हो गया। अब रूपसिंह रोडवेज में निःशुल्क यात्रा कर सकेगा जो उसके लिये बडा सहारा है। रूपसिंह ने बताया कि

G News Portal G News Portal
17 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.