आरपीएमएफ योजना के कार्य होगें आनलाइन

आरपीएमएफ योजना के कार्य होगें आनलाइन

आरपीएमएफ योजना के कार्य होगें आॅनलाइन
सवाई माधोपुर 8 जनवरी। पैंषनर्स के आरपीएमएफ योजना से संबंधी सभी कार्य आॅनलाइन पैंषन पोर्टल फीड करके कोषालय में भिजवाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र जैन ने बताया कि पैंषनर्स समाज के साथ आरपीएमएफ से संबंधी कार्य यथा मेडिकल डायरी, द्वितीय डायरी जारी करना, निषुल्क दवा के लिए डायरी में सीमा अभिवृद्धि करना, पैंषनर्स के मेडिकल बिल (आउटडोर/इनडोर) को आॅन लाइन ही पैंषन पर फीड करके भिजवाने के संबंध में उपस्थित सदस्यों को इसकी प्रक्रिया की जानकारी दी गई। बैठक में बताया कि आरपीएमएफ की बेवसाइट राज पेंशन पर लाॅगिन आईडी के माध्यम से आॅनलाइन की व्यवस्था प्रारंभ की गई है। जिसमें मेडिकल डायरी की सीमावृद्धि, तथा इनडोर बिलों के लिए पैंषनर की मेडिकल डायरी का प्रथम व अंतिम पेज, सीमा अभिवृद्धि के लिए चिकित्साधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित फार्म, भर्ती होने की स्थिति में डिस्चार्ज टिकट, परमावष्यक प्रमाण पत्र अपलोड किया जाकर मूल मेडिकल बिल एवं सीमा वृद्धि की स्थिति में मूल मेडिकल डायरी कोष कार्यालय में जमा करवाने की जानकारी दी गई। इस मौके पर कोषाधिकारी की टीम ने आॅनलाइन पैंषन पोर्टल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

G News Portal G News Portal
13 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.