वजीरपुर में भोलेनाथ का रूद्राभिषेक – वजीरपुर

वजीरपुर में भोलेनाथ का रूद्राभिषेक – वजीरपुर

वजीरपुर में भोलेनाथ का रूद्राभिषेक
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भोलेनाथ की विशेष पूजा कर विल्व पत्र चढाए।जांगिड़ बगीची में स्थित मनोरथ सिद्ध हनुमान कुटी वाले मंदिर पर श्रावण मास के महीने में भगवान शिव पंचाणन की विशेष पूजा आराधना हो रही है। शिव भक्तों के द्वारा नियमित चढ़ाए जाते हैं सोमवार को रूद्र अभिषेककर बिल्वपत्र चढ़ाएं गए। वही छोटे-छोटे बच्चे भी भगवान शंकर की आराधना करते है।
लव कुश जाट एवं उमेश जांगिड़ ने बताया कि शिव भक्तों द्वारा नियमित रूप से पूजा अराधना की जाती है।भगवान शंकर की कृपा से हो रहा है। शिव जी की कृपा से हम पूरे श्रावण मास के रूद्र अभिषेक और बिल पत्र नियमत चढ़ाते हैं। आज सोमवार था तो विशेष पूजा अर्चना की गई जिसमें 1100 बेलपत्र चढ़ाए गए और रुद्राभिषेक भी किया गया।मंदिर में फल फूल आदि चढ़ाकर आरती भी की जाती है। भजन कीर्तन किया जाता है। जिसमें बालक भी भाग लेते है। श्रावण मास में तीस दिन उपवास भी रहते हैं। शाम को एक समय भोजन करते हैं।

देखें  वीडियो

https://youtu.be/5lnKkA2mlRw

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.