वैक्सीनेशन का दूसरा चरण उप जिला कलेक्टर के टीकाकरण से शुरू

वैक्सीनेशन का दूसरा चरण उप जिला कलेक्टर के टीकाकरण से शुरू

वैक्सीनेशन का दूसरा चरण उप जिला कलेक्टर के टीकाकरण से शुरू

महेन्द्र शर्मा

वजीरपुर, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय वजीरपुर केन्द्र पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा चरण प्रारंभ हुआ । उप जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार मीणा ने वैक्सीन केंद्र पर स्वयं के टीका लगवा कर किया शुभारंभ किया। दूसरा टीका तहसीदार हरकेश मीणा के वैक्सीनेटर राधेश्याम आकोदिया द्वारा लगाया गया। चिकित्सा अधिकारी राम खिलाड़ी मीणा ने बताया कि वैक्सीनेशन का दूसरा दौर उप जिला कलेक्टर के टीका करण के साथ हुआ। चिकित्सालय में 49 वैक्सीन उपखण्ड कार्यालय व तहसील कर्मचारियों के लिए आई है।सभी कर्मचारियों का टीकाकरण होना निश्चित है। टीकाकरण से पहले हाथों को सेनेटाइज कर आधार कार्ड के साथ टीका लगवाने वाले का नाम पंजीकृत करने के बाद टीकाकरण किया जाता है। केन्द्र पर गार्ड की भी व्यवस्था की गई है। वैक्सीन टीकाकरण की जानकारी टीका लगवाने वाले को चिकित्सक कमर सिंह ने दी।जिससे कोई भी कर्मचारी टीका के बारे अनभिज्ञ नही रहे। चिकित्सक कमर सिंह ने कहा कि यह टीकाकरण कोविड़-19 का लगाया है। इससे घबराने आवश्यकता नही है। 28 दिन में दूसरा टीका लगाया जावेगा। 45 दिन तक इसका शरीर में प्रभाव रहता है। टीका लगने के बाद अगर किसी व्यक्ति को कोई परेशानी होती है तो चिकित्सालय में आकर समस्या बता सकते है। उसका निराकरण किया जावेगा।

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.