अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों एवं मकानों में हुए नुकसान की सर्वे रिपोर्ट भिजवाएंः कलेक्टर

अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों एवं मकानों में हुए नुकसान की सर्वे रिपोर्ट भिजवाएंः कलेक्टर

अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों एवं मकानों में हुए नुकसान की सर्वे रिपोर्ट भिजवाएंः कलेक्टर
उपखंड अधिकारियों के साथ बैठक में समीक्षा कर दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, 6 अगस्त। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों, मकानों का सर्वे कर रिपोर्ट भेजने के लिये सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएचएआई और रिडकोर को भारी बारिश से क्षतिग्रस्त सडकों और पुलियाओं का सर्वे कर जल्द से जल्द मरम्मत करवाने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी सहित अन्य विभागों के कार्मिकों को अलर्ट मोड पर रखें। फसलों तथा मकानों को हुये नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करे ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। क्षेत्र के बांध, तालाब, एनीकट, नदी-नालों में जल आवक की निरन्तर मानिटरिंग करे तथा इनके आसपास रहने वाले ग्रामीणों के सम्पर्क में रहें। ग्रामीणों को जागरूक करें कि पानी भराव के स्थान पर न जायें तथा बच्चों पर निगाह रखें ताकि कोई दुखांतिका न हो।
गुरूवार को जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि सूरवाल-भगवतगढ मार्ग पर पुलिया निर्माण करवाया जायेगा। कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता आर. सी. मीणा को पुलिया निर्माण के सम्बंध में वित्तीय और तकनीकि स्वीकृतियां करवाने की प्रक्रिया व्यक्तिगत रूचि लेकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने डीएसओ और सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक को राशन कार्ड की जन आधार कार्ड से सीडिंग कार्य को जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने खंडार एसडीएम को मानसरोवर बांध तथा चंबल क्षेत्र के गांवांे के संबंध में भी निर्देश दिए।

G News Portal G News Portal
10 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.