वरिष्ठ नागरिकों को मिले सामाजिक पेंशन एवं आयकर में छूट

वरिष्ठ नागरिकों को मिले सामाजिक पेंशन एवं आयकर में छूट

वरिष्ठ नागरिकों को मिले सामाजिक पेंशन एवं आयकर में छूट
सवाई माधोपुर 4 जनवरी। अखिल भारतवर्षीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र मोहन भल्ला ने यूनियन मिनिस्टर निर्मला सीतारमण एवं प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर वरिष्ठ नागरिकों के हित में निर्णय लेने का अनुरोध किया है।
प्रदेश अध्यक्ष भंवर सेठ एवं प्रदेश महामंत्री मदन खटोड़ ने बताया कि पत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में समान रूप से लागू की जाए जो कि 60 से 80 वर्ष के लिए रुपए 3000 एवं 80 वर्ष से ऊपर के लिए विवेक 4000 होनी चाहिए। प्रत्येक जिले में एक ओल्ड एज होम की स्थापना की जानी चाहिए। अब तक हमारे देश में 720 जिलों में से मात्र 120 जिलों में ही ओल्ड एज होम हैं। मल्टी एक्टिविटी डे केयर सेंटर प्रत्येक जिले में कम से कम चार बनाने चाहिए। वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों की आय का एकमात्र साधन बैंक की ब्याज दर है जो कि बहुत कम है। इसको बढ़ाने पर सरकार को विचार करना चाहिए। प्रत्येक जिला स्तर पर हॉस्पिटल में रिकॉर्ड की स्थापना की जानी चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों को आयकर में 60 से 80 वर्ष तक के वरिष्ठ नागरिकों को 6 लाख एवं 80 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए 8 लाख की छूट प्रदान की जानी चाहिए। यह जानकारी राजस्थान वरिष्ठ नागरिक संस्थान राजस्थान के प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री सुरेश सौगाणी ने दी।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.