शिवमंदिर ट्रस्ट ने किया आचार्य महाश्रमण का अभिनंदन
सवाई माधोपुर 13 दिसम्बर। विजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट श्वि मंदिर बजरिया की ओर से जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण महाराज का भव्य स्वागत किया गया।
अहिंसा यात्रा के शहर से बजरिया विहार के दौरान विजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट के आवास महाराणा प्रताप कॉलोनी में ट्रस्ट की ओर से महाराज का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया एवं महाराज ने सभी को मंगलिक सुना कर आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट, उपाध्यक्ष भगवानदास चैधरी, महामंत्री वैद्य नाथूलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष रघुनंदन मथुरिया, सह मंत्री गिरधारी लाल शर्मा, ट्रस्टी गण जगदीश प्रसाद गर्ग, तेज कुमार कुमावत, ओम प्रकाश मित्तल, महावीर प्रसाद मित्तल, वैद्य बल्लभ गौतम, विनोद कुमार गर्ग, बनवारीलाल नामा एवं विनोद अग्रवाल एडवोकेट मौजूद थे।