एक युवक को ईमानदारी दिखाना गम्भीर रूप से भारी पड़ गया – भरतपुर

एक युवक को ईमानदारी दिखाना गम्भीर रूप से भारी पड़ गया – भरतपुर

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के कुम्हेर कस्बे में एक युवक को ईमानदारी दिखाना उस समय गम्भीर रूप से भारी पड़ गया जब वह अपनी बाइक की जगह गलती से किसी दूसरे की बाइक को उठा ले गया जिसे वह बापिस करने आ रहा था लेकिंन कुछ लोगों ने उसे रास्ते मे पकड़ कर इतनी बुरी तरह से पीटा कि युवक बेहोश हो गया और उसे उपचार के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बताया गया कि कुम्हेर कृषि उपज मंडी के पीछे कालू नामक युवक सब्जी मंडी के बाजार में अपनी बाइक एक मिठाई की दुकान के सामने खड़ी कर गया। सामान खरीदने के बाद कालू गलती से अपनी बाइक की जगह दूसरे युवक की बाइक लेकर घर चला गया। लेकिन रास्ते में उसे एहसास हुआ कि वह किसी ओर की बाइक को अपना समझकर ले आया है। इसके बाद वह अपनी बाइक को लेने के लिए सब्जी मंडी की तरफ जा रहा था। इससे पहले ही कस्बे के महाराजा सर्किल के पास दो लोगों ने उसे पकड़ लिया और लात घूंसों से पिटाई करना शुरू कर दिया। दोनों ने कालू को इतना मारा कि वह सड़क पर ही बेहोश हो गया। इसके बाद पिटाई करने बाले अपनी बाइक लेकर भाग गए। लोगों ने कालू को उठाया और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.