भारतीय जनता पार्टी गंगापुर सिटी के वजीरपुर मंडल के अध्यक्ष मुकेश सोनी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सवाई सिंह राजावत, किसान मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष हरिओम पटेल , पंचायत समिति गंगापुर सिटी उप प्रधान पुष्कर जाट ने एक संयुक्त बयान जारी कर राज्य सरकार द्वारा फसल खराबे को लेकर विशेष गिरदावरी के आदेशों के तहत फसल की बुवाई को शामिल करने की मांग की है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि लगभग 50% रकबे के अंतर्गत बुवाई हो चुकी थी। किसानों के द्वारा मंहगे खाद- बीज डी.ए.पी की बुवाई की जा चुकी थी, वे मौसम बरसात ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया और किसानों को महंगाई के समय पुनः बुवाई करनी पड़ेगी, जो कि बड़ी मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विशेष गिरदावरी के आदेश दिए गए उसमें बुवाई को सम्मिलित नहीं किया गया । उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि उसमें बुवाई को सम्मिलित किया जाए। जिससे किसानों को राहत मिल सके।
भाजपा नेताओं ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाली राज्य सरकार को किसानों की इस समय मदद करनी चाहिए जिससे किसानों को सहायता मिल सके।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.