कलेक्ट्रेट के सामने किसान आन्दोलन के समर्थन में पड़ाव

कलेक्ट्रेट के सामने किसान आन्दोलन के समर्थन में पड़ाव

कलेक्ट्रेट के सामने किसान आन्दोलन के समर्थन में पड़ाव
सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट के सामने 17 जनवरी से किसान आंदोलन के समर्थन में तीनों कृषि कानून वापस करने, एमएसपी कानून बनवाने की मांग को लेकर जिले के किसानों द्वारा पड़ाव शुरू किया गया है।
सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार की ओर से बताया गया कि पड़ाव में दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। वही दर्जनभर ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भी पड़ाव में भाग लिया। पड़ाव स्थल पर माइक, झंडे, बैनर और तिरंगे लगाकर केंद्र सरकार से अपने अपने संबोधन के माध्यम से कानून वापस लेने और एमएसपी का कानून बनाने की मांग की गई है।
भूप्रेमी परिवार संगठन के प्रेमराज हिन्दवाड़ ने बताया कि रविवार से शुरू किए गए अनिश्चितकालीन पड़ाव और धरने प्रदर्शन में सूरवाल सरपंच वाहिद अली, जीनापुर सरपंच राजेश मीणा, मोतीलाल मीणा जडावता, रामडी सरपंच शेर सिंह मीणा, सीनोली सरपंच बाबूलाल मीणा, जडावता सरपंच राधा देवी, ओलवाडा सरपंच घमंडी लाल मीणा, डेकवा पूर्व सरपंच दसरथ मीना, भूरीपहाड़ी सरपंच जगमोहन मीणा, मधुराज सरपंच सुनारी, गंभीरा सरपंच तुलसी राम मीणा, जौला सरपंच जयकिशन सहित हंसराज मीणा मैनपुरा, जेपी सिंह गुर्जर, बंशी लाल मीणा, आशाराम बैनाड़ा, राजेश पहाड़िया, कमलेश फौजी, रामजीलाल कुम्हार, बृजमोहन, शंकर लाल क्यावड, मेघराज, बलराम भूप्रेमी, विजयराम, मुकेश गोठड़ा, साबिर खान, आकाश वाल्मीकि, रामस्वरूप गुर्जर, अंगदराज, मकसूद खान आदि शामिल हुए।
जड़ावता और रामड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच और अपनी ग्राम पंचायत के किसानों नौजवानों के साथ इस पड़ाव में 18 जनवरी को 11 से 19 जनवरी को 11 बजे तक 24 घंटे पड़ाव में शामिल होकर समर्थन देंगे। इसी तरह अगले 24 घंटे पड़ाव में दूसरी ग्राम पंचायतों के लोग शामिल होंगे।

G News Portal G News Portal
10 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.