प्रशासन हुआ सख्त उल्लंघन करने वालों के काटे चालान

प्रशासन हुआ सख्त उल्लंघन करने वालों के काटे चालान

कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर प्रशासन हुआ सख्त
उल्लंघन करने वालों के काटे चालान
सवाई माधोपुर, 23 मार्च। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लोगों को प्रोटोकॉल की पालना के लिए समझाईश के साथ साथ सख्ती भी की जा रही है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों, पुलिस अधिकारियों एवं नगर परिषद आयुक्तों को गाइड लाइन की पालना सख्ती से करवाने के निर्देश दिए है, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।
प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मास्क नहीं लगाने, प्रोटोकाल की पालना नहीं करने वालों के चालान भी काटे है। उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा एवं उनकी टीम ने जिला मुख्यालय पर 27 व्यक्तियों से चालान काटकर चार हजार रूपए का जुर्माना वसूला। इसी प्रकार उपखंड अधिकारी मलारना डूंगर रघुनाथ के निर्देशन में लोगों को समझाईश की तथा दो चालान एक हजार रूपए के काटे गए। इसी प्रकार अन्य उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में समझाईश की तथा चालान काटे।
May be an image of 1 person, standing, sitting, motorcycle, sunglasses and road

G News Portal G News Portal
21 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.