महुकला अंडरपास के लिए बजट स्वीकृत कर शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए…. दर्शन सिंह गुर्जर

महुकला अंडरपास के लिए बजट स्वीकृत कर शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए…. दर्शन सिंह गुर्जर

महुकला अंडरपास के लिए बजट स्वीकृत कर शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए…. दर्शन सिंह गुर्जर

 राज्य सरकार के वर्ष 2021 22 के बजट में बजट स्वीकृत किया जाए जनहित एवं विकास से जुड़े हुए मुद्दों पर नहीं की जाए राजनीति-गंगापुर सिटी
गंगापुर सिटी उपखंड की सबसे बड़ी आमजन की समस्या महू कला अंडरपास को लेकर काफी समय से यह मामला अटका हुआ है राजनीतिक पार्टियों की आपसी वर्चस्व की लड़ाई में आमजन की पिसाई हो रही है इस मुद्दे को शीघ्र सुलझाया जाए इसको लेकर बुधवार को युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर आने वाले बजट में महूकला अंडरपास के लिए 10 करोड़ से अधिक की राशि शीघ्र स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ करने की मांग की है उन्होंने बताया कि महु कला अंडर पास करीब 40 गांव के लोगों को गंगापुर शहर से जोड़ता है आवागमन का प्रमुख मार्ग होने के कारण हजारों लोगों को पटरी पार करके जान जोखिम में डालकर के जाना पड़ता है एवं बरसात के समय में काफी परेशानी होती है एवं सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी है लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है इस बजट में पैसा सुकृत कर शीघ्र ही कार्य को प्रारंभ किया जाए(
युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा ने कहा कि गंगापुर ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी का सबसे बड़ा मुद्दा महू कला अंडरपास का है इसका बजट शीघ्र स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ की जाए इस मामले में राजनीति नहीं की जाए यह आम जन से जुड़ा हुआ मुद्दा है अंडरपास में बहुत राजनीति होगी अब राजनीति करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शीघ्र ही बजट स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो हजारों लोगों को साथ लेकर के आगे की विशाल आंदोलन की रूप रेखा तय करेंगे जिसके लिए प्रशासन एवं सरकार जिम्मेदार होगी

G News Portal G News Portal
15 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.