अधिकारियों को पूरी तत्परता से कार्य करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
जिले में अतिवृष्टि के चलते पल-पल के हालत पर कलेक्टर ने रखी नजर
सेना को भी अलर्ट किया
अधिकारी कर्मचारी आवश्यक रूप से मुख्यालय पर रहकर करें कार्य
सवाई माधोपुर, 3 अगस्त। जिले में गत दो दिन से चल रही भारी बरसात के मध्य नजर तालाबों, नदियों, नालों में पानी की भारी आवक आने, गांवों एवं शहर के निचले इलाकों के गली मोहल्लों में जल भराव होने की स्थिति में पानी निकासी की व्यवस्था करवाने सहित बांधों पर चादर चलने, कई स्थानों पर सडक मार्ग की पुलिया पर पानी आने से मार्ग अवरूद्ध होने की स्थिति में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले के आला अधिकारियों की बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा की तथा हर स्थिति से निबटने के लिए पूरी तैयारी रखने, पूरी तत्परता से कार्य करने, जिन गांवों में निचले इलाकों के घरों में पानी घुसने का अंदेशा है, उन्हें खाली करवाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, उनके लिए निवास, खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जिले में पिछले 24 घंटे में जिले में रेकार्ड बरसात दर्ज की गई है। बैठक में कलेक्टर ने बांधों के गेज एवं पानी की आवक, जिन बांधों पर चादर चल रही है, वहां पानी निकास की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में सेना से भी बात कर उन्हें भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। आवश्यकता पडी तो सेना को बुलाकर सहयोग लिया जाएगा।
देवपुरा बांध पर लगभग चार फीट चादर चलने एवं चितारा गांव के निचले क्षेत्र के घरों में पानी भरने पर प्रभावित घरों के लोगों को ऊंचाई वाले सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करवाने, उनके लिए खाने पीने की व्यवस्था के निर्देश दिए। इसी प्रकार अजीतपुरा गांव के तालाब में पानी के ओवरफ्लो से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखने, चिकित्सा एवं अन्य टीमें भिजवाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिए किए जरूरत पडे तो प्रभावित लोगो को अनाज उपलब्ध करवाएं। आसपास के क्षेत्र से चिकित्सा टीम भी मौके पर पहुंचे। सभी पटवारी एवं गिरदावर सहित अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय पर आवश्यक रूप से अलर्ट मोड रहे। निचले क्षेत्र जहां पानी भरने का अंदेशा है वहां अनाउन्स करवाकर लोगों को सतर्क भी किया जाए।