करेल टिगरिया के बीच एनीकट कि मांग विधायक मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हुई मांग पुरी

करेल टिगरिया के बीच एनीकट कि मांग विधायक मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हुई मांग पुरी

करेल टिगरिया के बीच एनीकट कि मांग विधायक मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हुई मांग पुरी

ग्राम पंचायत नीमोद के ग्रामीणों ने प्रस्तावित कल्याणपुरा एनिकट की जगह परिवर्तित कर करेल-टिगरिया के पास मोरेल नदी पर बनवाने की मांग को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें‌ बद्रीलाल, रामप्रताप (भूतपूर्व सरपंच), मूलचंद, मुरारीलाल, रतनलाल, जगदीश, रामकेश, बनवारी, शशि, रामसहाय बाढ़, श्यामलाल जैन, जगदीशशर्मा, भँवरलाल सेन, कजोडमल कंडेरा, सुबारती लुहार, रामकेश प्रजापत, शाहरुख़ खान, हंसराज मिरोठा, शम्भुदयाल मीणा, कमलेश सेन, सांवलराम मीणा, घनश्याम मीणा, रमस्या कंडेरा, पीरया लुहार, रामदासमीणा, ऋषिकेश मीणा, दिलखुश विकाश नारेडा एवं अन्य ग्रामवासियों ने भाग लिया गया। रेली में शामिल होने वाले ग्रामीणों द्वारा एक मत राय से निर्णय लिया गया कि यदि कल्याणपुरा एनिकट की जगह परिवर्तित कर करेल-टिगरिया के पास नहीं बनाया जाता है तो क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतरेंगे। बिधायक इंदिरा मीना को तीन बार व बिधायक दानिश अबरार सवाई माधोपुर, जलसंसाधन विकास मंत्री बीडी कल्ला , परसादी लाल मीना उद्योग मंत्री, नवीन महाजन शासन सचिव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर को भी इस एनिकट के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उनतीस ग्राम पंचायत सरपंचो पत्रो के साथ ज्ञापन दिया जा चुका है। किन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले में जनता लामबंद हो रही हैं।

कल्याणपुरा एनिकट का भराव क्षैत्र बहुत कम होने के साथ पानी की आवक नगण्य रहेगी। मोरेल डेम पर पिछले चालीस साल में केवल दौ बार चादर चली है, ऐसे कल्याणपुरा एनिकट के भरने की कोई सम्भावना नहीं है, इस एनिकट पर खर्च होने वाली रु बीस करोड़ बावन लाख का दुरुपयोग होगा। इस राशि का सदुपयोग करने के करेल टिगरिया के पास एक बडा एनिकट बनवाना चाहिए जिससे इस क्षैत्र की पानी समस्या का निराकरण हो सकें। यहां से लालसोट व अन्य गांवों-कस्बों को पानी आपूर्ति भी आसानी से हो सकती हैं।

G News Portal G News Portal
53 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.