वार्ड नंबर 12 में सीवरेज का कार्य करने आए कर्मचारियों ने चेंबर में कनेक्शन करते वक्त समर सेविल को तोडा
गंगापुर सिटी : वार्ड नंबर 12 में सीवरेज का कार्य करने आए कर्मचारियों ने चेंबर में कनेक्शन करते वक्त एक व्यक्ति की समर सेविल
को तोड़ गए पाइप और मोटर जमीन में अंदर दशा गए पंडित ने अधिकारियों से एवं कर्मचारियों से काफी दिन जट्ट की काम करवाने को बोला मगर भक्त हो तो कह गए हम कर देंगे मगर 2 दिन हो गया आज तक कोई समाधान नहीं है पंडित को करीबन 8 से 10000 का खर्चा आया है मोटर मोटर को बाहर निकलवाने के कारण ₹5000 लगेंगे फिर मरम्मत होगी पाइप लाईन रस्सी आएगी फिर दोबारा से पलस्तर करके दोबारा से चालू की जाएग
कपिल देव वार्ड नंबर 12 का वार्ड वासी उन्होंने बताया कि मेरे मकान के यहां पर मेरी निजी समरसेबल जिसे जिससे अंदर धंस गई शिव रेंज का कार्य करने आए अधिकारी एवं कर्मचारियों की अनदेखी कर गए 10 से 8000 का नुकसान अभी तक लापता है ना ही फोन उठाते ना ही मौके पर मिलते पंडित परिवार परेशान है गरीब मजदूर लोग हैं ठेकेदार तथा कर्मचारी नुकसान कर कर मौके से फरार हो गए
यह सारी जानकारी हमें हमारे दर्शक कपिल देव से प्राप्त हुई
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.