शिविर में ई श्रम कार्ड प्राप्त कर लाभार्थी का खिला चेहरा
सवाई माधोपुर, 17 नंवबर। राहुल कुमार पुत्र कैलाश चन्द आयु 28 वर्ष हाउसिंग बोर्ड सवाई माधोपुर का निवासी है। राहुल द्वारा श्रम कार्ड का आवदेन श्रम विभाग सवाई माधोपुर में किया गया लेकिन सर्वर की समस्या की वजह से श्रम कार्ड जारी नहीं हुआ। श्रम कार्ड जारी नहीं होने से राहुल को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। ग्राम पंचायत पाली में प्रशासन गांवो के संग अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में राहुल द्वारा पुन श्रम कार्ड के लिए आवेदन श्रम विभाग स0मा0 को किया। श्रम विभाग द्वारा आवेदन का स्वीकार किया गया। आवेदन की जांच के पश्चात् श्रम विभाग द्वारा राहुल का ई श्रम कार्ड जारी किया गया।
ई श्रम कार्ड बनने से अब राहुल श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले पायेगा और साथ ही राहुल का 2 लाख तक का बीमा भी हो जायेगा। राहुल ने प्रशासन गांवो के संग अभियान की प्रशंसा की और बताया कि ’आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हॅू।’