कोरोना टीकाकरण की गति बढाई जाए
दूसरी डोज वालों के निर्धारित समय पर लगे कोरोना का टीका
सवाई माधोपुर, 2 अगस्त। कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में अब तक हुए टीकाकरण की प्रगति समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने टीकाकरण की गति बढाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि जिन लोगों को पहली डोज लग चुकी है, उन्हें निर्धारित समय पर दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए चिकित्सा विभाग अन्य विभागों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर टीकाकरण करवाएं, जिससे कोरोना से लडने के लिए इम्यूनिटी विकसित हो सके।
कलेक्टर ने इस संबंध में दूसरी डोज के ड्यू लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए निर्धारित समय पर बुलवाने के लिए दूरभाष से संपर्क करने एवं मैसेज भेजकर सूचित करने के संबंध में भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना सहित अन्य सदस्यों ने भी सुझाव रखे।