प्रशासन गांव के संग अभियान में हुआ बंटवारा बटवारा होते खिले चेहरे सितोड बामनबास
बामनवास उपखंड के ग्राम पंचायत सितोड में प्रशासन गांव के संग अभियान का कैंप आयोजित हुआ जिसमें 50 से 60 बर्षों से तहसील और कोर्ट के चक्कर काट रहे लोगों का काम होने पर उनके चेहरे खिले जानकारी के अनुसार किशोर पुत्र गुठठल व करोडी विजय पिता विश्राम हसी पत्नी विश्राम निवासी बड़ी झोपड़ी द्वारा राजस्व रिकॉर्ड में अपना भाई बंटवारा करने के लिए कैंप में आवेदन किया था जिस को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार घनश्याम मीणा एसडीओ रतन लाल योगी ने जमाबंदी में खातेदारों को आपसी समझाए कर सभी खातेदारों को अपना अपना हिस्सा समझा कर बंटवारा किया बटवारा होने पर सभी खातेदार खुश थे और उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा हम 50 से 60वर्ष से इसी लड़ाई को लड़ रहे थे और आपसी मतभेद हमारी परिवार के अंदर हो रहा था लेकिन प्रशासन गांव के संग अभियान में हमारा भाईचारा भी बना रहा और आपस में समझाकर अधिकारियों द्वारा बंटवारा किया इससे हम खुश हैं और बार-बार हम अधिकारियों और प्रशासन को धन्यवाद देते हैं।
फरियादियों के साथ कैसा बर्ताव वीडियो हुआ वायरल
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.