सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा कस्बे के बलिया मार्ग पर 18 करोड़ की लागत से सरकार द्वारा निर्मित कराये जा रहे देवनारायण राजकीय आवासीय विद्यालय के निर्माण में कार्य गुणवत्तापूर्वक नहीं होने की बात को लेकर पूर्व विधायक जितेन्द्र गोठवाल और पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आरडी मीणा के बीच फोन पर जमकर तू तू मे मे होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
गुर्जर समाज के लोगों की शिकायत के बाद निर्माण कार्य देखने पहुचे पूर्व विधायक ने जब एक्सईएन को फोन पर शिकायत की तो वह भड़क गए तथा दोनों के बीच में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक ने निर्माण कार्य के बारे में बताया तो एक्सईएन ने बदतमीजी नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि कलेक्टर भी मुझसे इस प्रकार बात नहीं करते है। पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने किसी प्रकार के अपशब्द नहीं कहे हैं। आप जनता के नौकर हो। आपकी तथा आपके जनप्रतिनिधियों की पूरी जांच में सरकार से करवा दूंगा। किसी प्रकार की गलतफहमी में नहीं रहें। काम गुणवत्तापूर्वक तथा नियमानुसार होना चाहिए। बाद में एक्सईएन ने कहा है कि मामले की जाँच की जाएगी।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.