किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विधायक रामकेश मीना किया संवाद और जनसंपर्क

किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विधायक रामकेश मीना किया संवाद और जनसंपर्क

किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विधायक रामकेश मीना किया संवाद और जनसंपर्क

किसान सम्मेलन आज उदेई मोड सब्जी मंडी में, हजारों किसानों जुटेंगे, निकलेगी वाहन रैली-गंगापुर सिटी
13 जनवरी को नई फल सब्जी मण्डी प्रांगण उदेई मोड़ पर होने वाले विशाल किसान समेलन के लिए लगातार विधानसभा क्षेत्र के लिए किसानों से जनसंपर्क एवं संवाद किया जा रहा है। विधायक रामकेश मीना ने मंगलवार को पंच-पटेलों के साथ विधानसभा क्षेत्र के बड़ी उदेई,अलीगंज, गांवडीकला, सलेमपुर, उमरी, बाढऱामसर, हीरापुर, नारायणपुर टटवाड़ा, मीना पाड़ा, मुराड़ा,बाढऱामगढ़,कुनकटाकला,बूचौलाई,नारायणपुर,तलावड़ा,अमरगड़ चौकी, नौगांव, बामनबडौदा, खूंटेला सलोना, अर्निया, हिगोटया, सलालपुर, चूली, महूकला व छावा आदि गांवों का दौरा कर किसानों से संवाद कार्यक्रम किया एवं ग्रामीण क्षेत्र की जन समस्याओं को भी जाना व उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पारित किए गए तीन काले कृषि कानूनों को सरकार वापस ले विधायक रामकेश मीना ने कहा कि देश में 62 करोड़ किसान है। अगर केन्द्र सरकार किसानों के खिलाफ तीन कानून को या तो वापस ले अन्यत्रा राज्यभर के साथ-साथ देशभर के किसान सड़कों पर उतार जाएगा। और सरकार को यह कानून को वापस लेना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा असंवैधानिक व अलोकतांत्रिक तरीके से पारित किए गए तीन काले कृषि कानूनों का विरोध देशभर के किसानों द्वारा किया जा रहा है। इन तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आन्दोलन में अब तक डेढ़ माह से अधिक का समय हो गया है। कड़कड़ाती ठण्ड में लाखों की संख्या में देशभर के किसान दिल्ली की बाहरी सीमाओं पर डटे हुए हैं। अधिक ठण्ड के कारण अब तक 50 से अधिक किसानों शहीद हो चुके हैं।
किसान संगठनों और सरकार के बीच आठ चरण की वार्ता के बाद भी केन्द्र सरकार ने अभी तक इन तीन काले कानूनों को वापिस नही लिया है। इसी संदर्भ में 13 जनवरी सुबह 11 बजे विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में होने वाले विशाल किसान सम्मेलन में केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों का विरोध कर, किसान आन्दोलन का समर्थन किया जायेगा एवं किसान आन्दोलन में शहीद हुए 50 से अधिक किसान भाईयों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
विधायक ने ग्रामीणों की जन समस्याएं भी मौके पर हल की 
विधायक रामकेश मीना ने एक दर्जन से अधिक गांवों का दौराकर किसानों की जनसमस्याएं भी सुनकर मौके पर अधिकारियों को हल करने के निर्देश दिए। इससे पहले ग्रामीणों ने विधायक रामकेश मीना का जगह-जगहों पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। और किसान सम्मेलन में हजारों की तादात में पहुंचने का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान विधायक के साथ पूर्व बड़ी उदेई सरपंच मईनउद्दीन, कांग्रेस देहात ब्लाक अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल बहाव,कांग्रेस नेता कैलाश मीना,पार्षद मदन पचौरी, पार्षद नमोनारायण मीना सहित पंच -पटेल आदि मौजूद थे।

G News Portal G News Portal
8 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.