बेटीयों को बचाना है तो बेटो को समझाना होगा।
महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गये ।
भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के तत्वाधान में आर.के.संस्थान सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक महिलाओं के मुद्दों पर नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में नई रोशनी योजना के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सवाई माधोपुर के आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ने उपस्थित बेटियों व महिलाओं को बेटी अनमोल है, बेटी बचाओं अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओं के साथ साथ पीसीपीएनडीटी एक्ट,1994 के कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण मे पुरूषोतम शर्मा प्रोग्राम कॉआर्डिनेटर, आर.के.संस्थान , जीनेन्द्र शर्मा पार्षद वार्ड नं.20 हॉउसिंग बोर्ड सवाई माधोपुर एवं एडवोकेट अंजनी थारवान उपस्थित रहें।
आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थीयों को समाज में बेटीयों को जन्म नही देने के कारणों पर विस्तार से चर्चा की साथ कन्या भ्रूण हत्या एव जाचं के कारण बेटीयों के जन्म मे लगातार घट रही है व इनके प्रति अपराधों में बढोतरी भी हो रही है। राज्य व जिले में बेटीयों के जन्म नही लिये जाने , लिंग भेदभाव, कन्या भ्रूण जांच एवं हत्या के कारणों व परिणाम के बारें मे विस्तार से चर्चा करते हुये बताया। आशीष गौतम ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, 104/108 टोलफ्री नम्बर, व्हाटस ऐप नम्बर 9499997795, ईमेल आईडी पीसीपीएनडीटीजयपुरएटदारेटजीमेलडॉटकॉम पर लिंग चयन करने वालों या करवाने वालों की पुख्ता सूचना देने पर मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत कुल ढाईलाख रूपये की प्रोत्साहन राशि देने, डिकॉय कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया । जिस पर उपस्थित महिलाओं ने ऐसे काम करने वालों की सूचनाऐं जरूर से जरूर देने पर सहमति प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.