कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर्स के कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित
सवाई माधोपुर, कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जल्द ही टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन टीकाकरण के लिए हर आवश्यक तैयारी, प्रशिक्षण एवं गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए है। टीकाकरण की तैयारियों एवं प्रबंधन को लेकर जिला कलेक्टर के निर्देशन में प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग पूरी तैयारी के साथ युद्वस्तर पर जुटा हुआ है।
कोविड-19 की वैक्सीनेशन के लिए जिले में प्रथम चरण के लिये 7 चिकित्सा संस्थानों को चयनित किया गया है, जिनमें जिला अस्पताल सवाई माधोपुर, उप जिला अस्पताल गंगापुरसिटी, सीएचसी चौथ का बरवाडा, सीएचसी खंडार, सीएचसी कुंडेरा, सीएचसी बौंली, यूपीएचसी बजरिया को चिन्हित किया गया है। इन सभी चिकित्सा संस्थानोे के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों एवं कार्मिकों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तेजराम मीना की अध्यक्षता में सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश मीना एवं डॉ. राजेन्द्र जैन एसएमओ डब्ल्यूएचओ ने टीकाकरण के लिए सत्र स्थल को किस प्रकार से तैयार किया जाएगा, प्रती़़क्षा क़क्ष, टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष, वैक्सीनेशन टीम की संरचना, सुरक्षा गार्ड की क्या जिम्मेदारियां होंगी, रिकॉर्ड की जांच करने वाले कार्मिक किस प्रकार रिकॉर्ड की जांच करेगा, एईएफआई होने पर किस प्रकार कोविन पर रिपोर्ट की जाएगी, टीकाकर्मी की कार्यप्रणाली, सुरक्षित इंजेक्शन के लिए किस प्रकार की सावधानियों को रखना है, सत्र स्थल पर अपशिष्ट प्रबंधन का नियमानुसार निष्पादन, निगरानी कक्ष में सपोर्ट स्टाफ की जिम्मेदारी, मोबिलाइजर की जिम्मेदारी, कैस्कैड प्लान की जानकारी दी।
चिकित्साकर्मियों को दायित्व देते हुए वैक्सीन के परिवहन, कोल्ड चैन मैंटेनेंस, वैक्सीनेशन प्रशिक्षण ,कोविड -19 वैक्सीनेशन साइट सलेक्शन व भीड नियंत्रण को लेकर समुचित तैयारियां के संबंध में जानकारी दी।
उन्होने यह भी निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन के दौरान कोविड वैक्सीनेशन गाइड लाईन का पालन करते हुए टीकाकरण करना है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा ने वैक्सीनेशन सेंटर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। वैक्सीनेशन सेंटर पर पहला रूम वेटिंग रूम, दूसरा रूम वैक्सीनेशन रूम, व तीसरा रूम निगरानी रूम होगा, प्रत्येक व्यक्ति टीकाकरण होने के उपरान्त 30 मिनट तक वही रूकेगा। प्रत्येक व्यक्ति के बीच में छह फीट की दूरी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सीन रखने वाले फ्रीजर आदि का समुचित रख-रखाव किया जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि समस्त उपयोगी उपकरण फंक्शनल रहें।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.