मंगलवार से श्रृद्धालुओं के लिए खुलेगा त्रिनेत्र गणेश मंदिर
सवाई माधोपुर, 28 जून। राज्य सरकार की नवीनतम कोरोना गाइडलाइन के अनुसार जिले के धार्मिक स्थलों को सोमवार से श्रृद्धालुओं के लिये खोलने की छूट दी गई है। त्रिनेत्र गणेश मंदिन प्रबंधन ने सोमवार को एसडीएम कपिल शर्मा के साथ कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में मंदिर मंगलवार से खोलने का फैसला किया है।
मंदिर सुबह 5 बजे से ष्शाम 4 बजे तक श्रृद्धालुओं के लिये खुला रहेगा। प्रसाद, फूल माला व अन्य सामग्री मंदिर में चढाना वर्जित रहेगा। मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग सम्बंधी प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी। एसडीएम कपिल शर्मा और मंदिर प्रबंधन ने श्रृद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रोटोकॉल की पालना करें, रेलिंग, फर्श आदि को न छूयें जिससे कोरोना संक्रमण रोकथाम होती रहे। बैठक में पुलिस, वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।